Madhya Pradesh News: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को उस मंदिर का भगवान जो नवनिहालों के भविष्य को संवारते हैं. ऐसे में सिंगरौली जिले के मलगा गांव के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का एक कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें शराबी शिक्षक अधिकारियों के साथ गाली गलौज करता दिख रहा है.


स्कूल में की तोड़-फोड़
जानकारी मुताबिक शुक्रवार को जिले के मलगा गांव मे स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक रामलल्लू साकेत नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचा था. यहां वह स्कूल की कुर्सियों को तोड़-फोड़ रहा था उसी बीच गांव के एक युवक ने उससे पूछ लिया कि मास्टर साहब आप शराब पीकर स्कूल में क्यों आये हो, फिर क्या था मास्टर साहब का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.





 तेजी से वायरल हुआ वीडियो
इतना सुनते ही शिक्षक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. वहीं शिक्षक स्कूल की कुर्सियों पर गालियां देते हुए गिर गया. शिक्षक शराब के नशे में इतना धुत था कि खुद को संभाल नही पा रहा था. शराबी शिक्षक के इस कारनामे को युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. 


पहले भी हुआ था वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां पर स्कूल के बच्चें और गांव के लोग भी मौजूद थे. शराबी व गाली बाज शिक्षक रामलल्लू साकेत सरकारी माध्यमिक विद्यालय मलगा में तैनात है. इस तरह से शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आना और हंगामा करना यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी रामलल्लू साकेत का शराब के नशे में स्कूल आने और हंगामे करने का वीडियो वायरल हुआ था.  


डीएम ने दिए जांच के आदेश
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिंगरौली डीएम राजीव रंजन मीणा ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौपी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




MP News: गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस