Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया. पुलिस अधिकारियों ने भी जब घटना के बारे में सुना तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. 


सास से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ओड़गाडी गांव निवासी पार्वती पनिका का बुधवार की रात उसकी सास से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे महिला अपने दोनों बेटों के साथ बिना किसी को बताये घर से चली गई. घर वालों को जब महिला व बच्चें नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला.


जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने गुरुवार की रात गांव के ही एक कुएं में बच्चे का शव उतराते देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुएं में उतरकर देखा तो दो बच्चें और महिला का शव मिला. तीनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. 


पुलिस ने बताया
वहीं इस मामले में बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सास और महिला के बीच विवाद हुआ था. उसी के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, मामले की हर स्तर पर जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़ें:


MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी