Khargone Violence: रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद अब मध्य प्रदेश के खरगोन में हालात पहले से बेहतर हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. खरगोन में कल सुबह आठ से बारह बजे तक चार घंटे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. इसके अलावा शाम को भी छूट के घंटे बढ़ाए जाएंगे.


भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस सख्त
वहीं हिंसा के बाद अब भोपाल पुलिस सख्त नजर आ रही है. दरअसल अब सोशल मीडिया पर कुछ भी भड़काऊ पोस्ट की तो यूजर को एक साल के लिए बैन कर दिया जाएगा. इसको लेकर एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने आदेश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नर राज्य सुरक्षा कानून की धारा तीन के तहत ये आदेश जारी किए गए हैं.


कल भी मिली थी ढील
इससे पहले खरगोन में शुक्रवार को लोगों को आवश्यक सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई. खरगोन की जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान शहर में दंगे भड़कने के बाद रविवार शाम को लगाए गए कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई. बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन में सांप्रदायिक झड़प हो गई थी, इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें


Gujarat News: खरगोन हिंसा में गुजरात के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी


Sehore: ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनेगी हनुमान जयंती, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा, इन बातों की लेनी होगी अनुमति