मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान एक कार्यक्रम में फिसल गई. इस कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर डाला. हालांकि गलती का एहसास कराए जाने के बाद उन्होंने अपनी बात सुधारते हुए पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.इस पर कांग्रेस ने कहा है कि गोविंद सिंह दिल से बीजेपी के नहीं हुए हैं. 


कांग्रेस ने कहा, दिल से नहीं हुए हैं भाजपाई


परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने गुरुवार को जबलपुर के पाटन में आयोजित तहसील भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. यह सुनकर उनके बगल में बैठे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोकते हुए बीजेपी कहने को कहा. लेकिन राजपूत, विश्नोई का इशारा समझ नहीं पाए. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी. उन्होंने कहा कि उनके मुंह से गलती से कांग्रेस निकल गया था.


UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं


परिवहन मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि गोविंद सिंह दिल से बीजेपी के नहीं हो पाए हैं. यही वजह है कि मुंह से हमेशा सच ही निकलता है. उन्होंने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तंज भी कसा. 


गोविंद सिंह राजपूत विधानसभा चुनाव 2018 में विधायक बन कर आए थे. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधायकों के साथ गोविंद सिंह राजपूत ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते. बाद में उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गया. 


UP Election 2022: पहले चरण में 62.08 फीसदी मतदान, किसे होगा फायदा, बीजेपी की सरकार जाएगी या रहेगी?