Bhopal News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत जोड़ा है क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? सीएम चौहान ने लिखा कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


'टुकड़-टुकड़े गैंग को इकट्ठा कर रहे राहुल'
इधर यात्रा के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने भी तीखे तेवर दिखाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, "राहुल गांधी की यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. निश्चित रूप से लगातार राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को इकट्ठा करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं. कभी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली लड़की को गले लगाने वाली बात हो कभी पादरी को गले लगाने वाली बात हो जिसने हजारों हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया हो. कन्हैया कुमार जिसने अफजल हम शर्मिंदा है. तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे लगाकर इस देश में आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम किया हो. ऐसे कन्हैया कुमार को साथ में लेकर चलने वाली बात हो, वीर सावरकर जैसे महापुरुष के खिलाफ बात कर हजारों-हजारों क्रांतिकारियों का मजाक उड़ाने की बात हो." 


उन्होंने आगे कहा, "लगातार राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं और जिस प्रकार से आज 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं यह कहीं यात्रा पाकिस्तान के इशारे पर तो नहीं निकाल रहे राहुल गांधी. या राहुल गांधी की यात्रा का इस्पॉन्सरशिप पाकिस्तान से आई है. क्यों 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे. क्या फडिंग वहां से हो रही है. राहुल गांधी पर पहले भी इलजाम लगते आए हैं कि वह चीन के राजदूत से रात के अंधेरे में मिलकर आए हैं. किसी राष्ट्र की एजेंट के साथ पब में उन्होंने मुलाकात की और अब उनके बगल में खड़े होकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं."


'इस्तीफा दें राहुल गांधी'
मंत्री सारंग ने आगे कहा, "क्या राहुल गांधी की यह यात्रा की फडिंग पाकिस्तान से है यह जांच का विषय है. विरोधियों के इशारे पर यह यात्रा निकाल रहे हैं. क्या इस देश में वह विघटन चाहते हैं. क्या पाकिस्तान को आगे बढ़ाना चाहते हैं. पाकिस्तान की मानसिकता कांग्रेस के नेता पहले भी करते आए हैं. कमलनाथ हों दिग्विजय सिंह या मणिशंकर अय्यर हो पर आज उनकी भावनाएं भी इस यात्रा में प्रकट हो गई. यह निश्चित रूप से बहुत आपत्तिजनक है. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है शर्मनाक है. राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा की जगह भारत तोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए और राजनीति से भी इस्तीफा देना चाहिए."


ये भी पढ़ें


MP News: 'बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी की दाढ़ी की चिंता है गाड़ी के पेट्रोल की नहीं', एमपी में बोले कन्हैया कुमार