MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 528 सरकारी कॉलेजों में से 200 में स्मार्ट क्लासरूम और 10 डिवीजन में डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की जाएगी. अभी 250 कॉलेजों में स्मार्ट क्लासरूम हैं. इसी तरह ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लॉन्च किया जाएगा. साथ ही छात्र-छात्राओं की शिकायतों को हल करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा एकल संकाय कॉलेज नहीं चलाए जाएंगे. सभी में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी.
विभाग में 10 हजार में से 3 हजार पद खाली हैं, जिनमें इस साल 1500 से अधिक सहायक प्राध्यापकों, ग्रंथपालों और खेल अधिकारियों की भर्ती की जाएंगी. जरूरत पड़ने पर सेवानिवृत्त को संविदा नियुक्ति दी जाएगी. विद्यार्थियों के लिए 6000 की मॉड्यूल्स का निर्माण होगा. यही नहीं ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिले. इस पर प्राथमिकता से काम होगा. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया के बात करते हुए बताया कि डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए कॉन्सेप्ट नोट बनाए जा रहे हैं. डिजिटल यूनिवर्सिटी के लिए एक टीम आईआईटी केरल का दौरा करेगी.
ये हैं कुछ और महत्वपूर्ण बातें...
- स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल और रीवा विश्वविद्यालय में इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे.
- पहले चरण में 55 , दूसरे चरण में 120 और तीसरे चरण में 100 महाविद्यालयों को नैक ग्रेड के लिए चयनित किया गया.
- अभी तक प्रमुख 36 विषयों की 800 माड्यूल्स तैयार किए गए हैं. कुल 6000 ई-माड्यूल्स को तैयार करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें-