Indore News: इंदौर और भोपाल में भी होगी G-20 की बैठक, तैयारियों के लिए सरकार ने बनाई अधिकारियों की समिति
MP News: दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले साल 2023 में भारत में आयोजित की जाएगी. इसकी कुछ बैठकें इंदौर और भोपाल में भी आयोजित की जाएंगी.
G 20 Summit In India: दुनिया के विकासशील और विकसित देशों (Developed Country) के संगठन जी-20 (G 20 Summit) की बैठकें अगले साल यानी 2023 में भारत (India) में आयोजीत होने वाली हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश को भी एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल इसके लिए कुछ बैठकें प्रदेश के इंदौर (Indore) और राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी आयोजित की जाएंगी. 1 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 के बीच देश भर में कुल 190 बैठके होनी हैं.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी का गठन
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में G-20 की संभावित बैठकों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आवभगत, आवास और सुरक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी में मुख्य सचिव के साथ, एसीएस (सामान्य प्रशासन), एसीएस (गृह विभाग ), प्रमुख सचिव (उद्योग विभाग) और सीईओ (अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान) भोपाल होंगे.
मेहमानों की खातिरदारी के लिए कमेटी
इसके साथ ही ये कमिटी इंदौर-भोपाल में होने वाली G-20 की बैठक से पहले दुनिया भर से आने वाले मेहमानों की खातिरदारी से लेकर तमाम इंतजामों की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी. बैठक के दौरान किन विषयों पर चर्चा होगी और बैठक में कौन-कौन शामिल होगा इसको भी देखा जाएगा. सरकार इसकी जानकरी अतिथियों के यात्रा संबंधी जानकारी मिलने के बाद देगी.
अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
बता दें कि पहली बार ऐसा होगा जिसमें देश में हो रहे इतने बड़े आयोजन की मेजबानी का हिस्सा मध्य प्रदेश, बनेगा. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी से कमर कस ली है. व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की समिति का गठन कर उन्हें उनके दायित्व सौंप दिए गए हैं.
MP Politics: दिग्विजय सिंह ने कहा- दोहरा मापदंड अपना रही है बीजेपी, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं