MP Crime News: बाइक की चाबी देने से किया इंकार तो बेटे ने पिता को किया आग के हवाले, हालत नाजुक
Katni News: रीठी पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
![MP Crime News: बाइक की चाबी देने से किया इंकार तो बेटे ने पिता को किया आग के हवाले, हालत नाजुक MP News son burnt father by pouring petrol in Katni Madhya Pradesh ann MP Crime News: बाइक की चाबी देने से किया इंकार तो बेटे ने पिता को किया आग के हवाले, हालत नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/07f1912491db4a583b1c55a3a4c742bf1677940242472528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katni Crime News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे ने पिता को होली से एक दिन पहले आग लगाकर जला दिया. पिता को गंभीर घायल अवस्था में कटनी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता ने बेटे को बाइक देने से इनकार कर दिया था. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मढ़ा देवरी गांव निवासी सुनील राय से मंगलवार की शाम बेटे शेंकी राय ने गाड़ी की चाबी मांगी. पिता ने युवक को गाड़ी देने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर शेंकी ने गाड़ी के ही पास रखे पेट्रोल को पिता के ऊपर डालकर आग लगा दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत आग बुझाई और पिता को गंभीर हालत में रीठी अस्पताल लेकर पहुंचे.
पिता की हालत गंभीर
रीठी से उन्हें कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. आरोपी बेटे की मां रेखा के मुताबिक पिता-बेटे का विवाद बाइक मांगने पर हुआ था. शेंकी ने पिता से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी, जिस पर पिता ने बाइक की चाबी यह कहकर देने से मना कर दिया कि गाड़ी की किश्त वे भरते हैं. किसी को अंदेशा नहीं था कि मामूली सी बात पर शेंकी इतना बड़ा कदम उठा लेगा.
कई धाराओं में मामला दर्ज
कटनी सीएसपी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है. आरंभिक जांच में पता चला है कि बेटे शेंकी ने पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है. रीठी पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Holi 2023: सावधान! होली को लेकर शिवराज सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन बातों का रखें खास ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)