Cheetah in Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए जाने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अब फरवरी महीने में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे. इन चीतों के आने के बाद कुनो में चीतों की संख्या 20 हो जाएगी. इन चीतों में सात नर व पांच मादा चीते शामिल रहेंगे.
पिछले साल भी लाए गए थे 12 चीते
बता दें कि 17 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को बाड़े में छोड़ा था. अब एक बार फिर भारत में विदेश से चीते आने वाले हैं. फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते और लाए जाएंगे. इन चीतों को 26 जनवरी को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पहले से ही क्वारेंटाइन हैं चीते
बता दें दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए जाने वाले चीते पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में क्वारेंटाइन हैं. इन 12 चीतों में सात नर व पांच मादा चीते शामिल हैं.
कूनो नेशनल पार्क में तैयारी पूरी
बता दें दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों को लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. कूनो प्रबंधन ने 12 चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में बाड़ सहित तमाम इंतजाम कर लिए हैं. कूनो नेशनल पार्क के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को बारिकी से देखा है. राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के डीएफओ प्रकाश वर्मा के मुताबिक कूनो में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. कूनो में अतिरिक्त गार्ड की जरुरत थी वह भी हमने पूरी कर ली है.
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने किए हस्ताक्षर
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाए जाने के लिए अब रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. फरवरी महीने में अफसरों का दल दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा. पहले इन चीतों को दिल्ली लाया जाएगा, दिल्ली से ग्वालियर फिर ग्वालियर से हेलीकाप्टर के द्वारा इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur: अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों को CM शिवराज का निर्देश, 'विकास यात्रा संजीवनी और वरदान बने'