SAGAR News: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में उपजी हिंसक घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में पंचायत (Panchayat)और नगरीय चुनाव (Urban Body Election) के चलते आदर्श चुनाव आचार सहिंता भी लागू है. इन दोनों मामलों के चलते सोसल मीडिया का दुरुपयोग रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जनता से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह भरे मैसेज पोस्ट नहीं करने की अपील की है.


सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर


एसपी तरुण नायक ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता से संवाद किया. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के संबंध में या अन्य किसी भी सामूहिक आयोजन में भीड़ एकत्रित करने वाले कोई भी मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट, शेयर, लाइक या कमेंट बिल्कुल नहीं करें. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन को आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि  पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है. 


युवाओं से की ये अपील


एसपी ने फेसबुक लाइव में कहा, ''केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की है. इसको लेकर कुछ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं. मैं इस जिले का एसपी हूं. एक वर्दीधारी बल का सदस्य होने के नाते मुझे युवाओं की और उनके भविष्य की चिंता है. आचार संहिता लागू है, मेरी अपील है कि अफवाहों या जोश में आकर कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे आपका आपराधिक रिकॉर्ड बने. सेना में ही नहीं किसी भी प्रकार की भर्ती में आपराधिक रिकॉर्ड प्रभाव डालेगा. हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी युवा का उस तरह भविष्य खराब हो. अग्निपथ योजना को लेकर जो भी शंका है उसको दूर करें. सरकार युवाओं के लिए बेहतर ही कर रही है. मेरी युवाओं और उन लोगों के परिजनों से अपील है कि भ्रामक जानकारियों से बचें. हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है.''


आदर्श आचरण सहिंता का पालन करें
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने से सागर सहित समूचे  प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित की जाती है या भीड़ एकत्रित करने का आह्वान (मौखिक या सोशल मीडिया) किया जाता है तो उसे आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


Government Job Alert: मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर के 40 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका कल, जल्द करें अप्लाई


Bhopal Crime News: भोपाल में नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल कर किया रेप, दो आरोपी गिरफ्तार