Singrauli News: सिंगरौली जिले में एनटीपीसी ने खास पहल की है. यहां विन्ध्यनगर एनटीपीसी के मैत्री सभागार में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारम्भ सोमवार को सिंगरौली के जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने किया. इस अभियान के तहत बिजली मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू किया गया है.बालिका सशक्तिकरण अभियान सफलता की नयी ऊंचाईयों तक पहुंच गया है.


35 प्रोजेक्ट लोकेशन्स पर इस पहल को बढ़ाने की है योजना
एनटीपीसी परियोजना के आसपास गांव की बालिकाओं के उत्थान के प्रयासों के तहत कंपनी ने इस साल लगभग 35 प्रोजेक्ट लोकेशन्स पर इस पहल को बढ़ाने की योजना बनाई है. एनटीपीसी विंध्याचल के जीएम एचआर प्रबीर विस्वास ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया चर्चा में बताया की बालिका सशक्तिकरण अभियान देश भर की बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के बारे में जागरुक कर रहा है.


इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी ने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर करने और बालिका भ्रूण हत्या की समस्या को हल करने का प्रयास किया है. इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा एवं क्षमता दर्शाने का मौका मिला है.


2018 में NTPC ने शुरू किया था अभियान
वहीं एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ग्रीष्मा ने कहा की एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते एनटीपीसी ने 2018 में बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत की थी. इसके बाद से कंपनी अपनी प्रोजेक्ट लोकेशन्स के आस-पास वंचित समुदायों की बालिकाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होंने बताया कि 2019 में बालिका सशक्तिकरण अभियान से 20 प्रोजेक्ट लोकेशन्स की 2,300 बालिकाओं को लाभ हुआ.


एनटीपीसी विंध्याचल (विन्ध्यनगर,सिंगरौली ) ने आस पास और ग्रामीण क्षेत्रों के 120 बालिकाओं का नामांकन किया है. इन बालिकाओं को न सिर्फ अकादमिक क्षेत्र में बल्कि योगा, आत्मरक्षा, फाईन आर्ट्स में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे बालिकाओं में रचनात्मक सोच और टीम भावना का विकास होगा. एनटीपीसी यह प्रशिक्षण 15 मई से लेकर 12 जून 2022 तक चलेगा.


यह भी पढ़ें:


Indore News: दोस्तों ने खींची सिगरेट पीने की फोटो, वायरल होने के डर से 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड


Indore News: एक्शन मोड में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस, चालान से चार महीने में की बंपर कमाई