MP: शिवराज सिंह चौहान की सत्ता में वापसी की दूसरी सालगिरह, भोपाल में होगा विशेष कार्यक्रम
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर भोपाल में 23 मार्च को विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा.
![MP: शिवराज सिंह चौहान की सत्ता में वापसी की दूसरी सालगिरह, भोपाल में होगा विशेष कार्यक्रम MP News: Special program will be held in Bhopal on completion of two years of Shivraj Singh Chouhan government MP: शिवराज सिंह चौहान की सत्ता में वापसी की दूसरी सालगिरह, भोपाल में होगा विशेष कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/37dd228a7caf8833d46dc35ec2829784_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर भोपाल में 23 मार्च को विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जानकारी प्रदेश के एक मंत्री ने मंगलवार को दी है.
कई योजनाओं की देंगे सौगात
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मीडिया को बताया, ''शिवराज सरकार के दो साल पूर्ण होने पर 23 मार्च को यहां नरेला विधानसभा क्षेत्र के छोला इलाके में टेकरी हनुमान मंदिर के पीछे चांदबाड़ी मैदान में शाम पांच बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया जायेगा.'' सारंग ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न योजनाओं की सौगात भी प्रदेश वासियों को दे सकते हैं.
15 साल बाद बनी थी कांग्रेस की सरकार
छोला चांदबाड़ी मैदान कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देऊस्कर, जिलाधिकारी अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी कोलसानी सहित संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष 23 मार्च को पूरे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
MP: 'गुंडे-बदमाशों के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा', CM शिवराज की अपराधियों को सख्त चेतावनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)