MP News: जबलपुर-गया के बीच पितृपक्ष में चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Pitru Paksha Special Train: रेल प्रशासन द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
Jabalpur News: रेल प्रशासन (Indian Railway) द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के मध्य तीन ट्रिप तथा गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप के लिए चलाया जा रहा है. पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण करा सकते हैं.
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर की ओर से बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 30.09.2023, 05.10.2023 एवं 10.10.2023 को चलेगी. यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 19:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20:23 बजे, कटनी 21:00 बजे, मैहर 21:48 बजे, सतना 22:35 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि मानिकपुर 00:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01:55 बजे, मिर्जापुर 03:10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05:10 बजे, सासाराम 06:30 बजे, डेहरी ऑनसोन 06:53 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07:18 बजे और 08:20 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 29.09.2023, 04.10.2023, 09.10.2023 एवं 14.10.2023 को गया स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन 14:15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15:13 बजे, डेहरी ऑनसोन 15:30 बजे, सासाराम 15:45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 17:20 बजे, मिर्जापुर 19:08 बजे, प्रयागराज छिवकी 20:55 बजे, मानिकपुर 23:55 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि सतना 00:55 बजे, मैहर 01:28 बजे, कटनी 02:30 बजे, सिहोरा रोड 03:13 बजे और 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इस पितृपक्ष स्पेशल रेलगाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से स्पेशल गाड़ी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Watch: इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बीच में फंसा महिला का पैर, RPF के जवान ने बचाई जान