जबलपुर से गुजरने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में हुआ विस्तार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Special Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. यात्री IRCTC की वेबसाइट या किसी भी आरक्षण केंद्र से इन ट्रेनों के लिए आरक्षण करा सकते हैं.
Jabalpur-Coimbatore Special Train: स्पेशल ट्रेनों में विस्तारित अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपर्युक्त ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सभी स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करके देख सकते है.
जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जून 2024 तक अधिसूचित थी, अब 26 सेवाओं के लिए 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 01 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 26 सेवाओं के लिए 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी.
रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल,जो 27 जून 2024 तक अधिसूचित थी, अब सेवाओं के लिए 26 दिसम्बर 2024 तक चलेगी.ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो 30 जून 2024 तक अधिसूचित थी, अब 26 सेवाओं के लिए 29 दिसंबर 2024 तक चलेगी.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, जो दिनांक 31 मई 2024 तक अधिसूचित थी, अब चार अतिरिक्त सेवाओं के लिए 03, 04, 06 एवं 07 जून 2024 तक चलती रहेगी. इसी ट्रेन संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, जो 02 जून 2024 तक अधिसूचित थी, अब 4 अतिरिक्त सेवाओं के लिए 05, 06, 08 एवं 09 जून 2024 तक चलती रहेगी.