Gwalior News : ग्वालियर में तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और 3 बच्चों को रौंदा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
MP News : इस हादसे में घायल हुए लोग मुरैना से आए थे. वो बस से उतर कर सड़क के किनारे दूसरे वाहन का इंतजार कर रहे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है.
ग्वालियर: शादी में जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतज़ार में कर रहे लोगों को तेज गति से आई एक बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पति,पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है.
मुरैना से आया था परिवार
मुरैना निवासी पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बिजौली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे. यह परिवार यहां पर बड़ा गांव हाइवे पर बस से उतर गया था. इसके बाद गांव तक जाने के लिए वो वाहन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान जब बच्चों से धूप में खड़ा नहीं रहा गया तो पति-पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ वहीं सड़क किनारे बैठ गए. इसी बीच एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में परिवार के पांचों सदस्यों की वहीं पर मौत हो गई. वहां खड़े कई अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेकाबू जीप के सड़क किनारे खड़ी भीड़ में घुसते ही वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई.
हादसे पर सीएम ने जताया शोक
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''ग्वालियर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मुरैना के एक ही परिवार के 5 लोगों के असमय काल कलवित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परमात्मा परिवारजनों को इस अपार दुःख से उबरने हेतु संबल प्रदान करें. ॐ शांति.''
यह भी पढ़ें
MP News: चुनाव में इन पर दांव लगाएगी कांग्रेस, इन मुद्दों पर लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव