Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ एलआईसी एससी-एसटी और कर्मचारी-अधिकारी संगठन ने चौथी आल इंडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित की. दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) की मौजूदगी में हुआ. इसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदेश के वर्तमान हालात पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत के निवासी हैं, इसलिए हमको मानना चाहिए कि हर एक की अपनी आस्था का सवाल है, ऐसे में किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए.

 

फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारत में सभी धर्मों और वर्गों को सामान आजादी दी गई है, इसलिए इस प्रकार की जो स्थिति बन रही है, वह ठीक नहीं है. इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयानों पर भी अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश से कांग्रेस को खत्म किया है और पूरे देश के लोग उनके बारे में जानते हैं, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं. हर वर्ग के लिए समान काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ शराबबंदी को केंद्रीय मंत्री ने राज्यों का अपना विषय बताया और उसी के फैसला लेने की बात कही.

 

मंत्री ने दिया हरसंभव सहयोग का आश्वासन

 

आपको बता दें कि इंदौर के अभय प्रशाल में शनिवार को वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ एलआईसी एससी-एसटी और कर्मचारी-अधिकारी संगठन का दो दिवसीय सम्मलेन आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए थे. उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों और दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान सम्मलेन में बड़ी संख्या में लोग पूरे देश से शामिल हुए.

 

ये भी पढ़ें-