MP News: बंगाल की एसटीएफ ने खंडवा के सिमी के पूर्व सदस्य को उठाया, एंटीनेशनल गतिविधियों में शामिल था
Khandawa News: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कोलकाता STF ने हमसे एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी थी. अब्दुल रकीब कुरैशी पर कोलकाता के एक थाने में केस दर्ज है.
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक युवक को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवक से एसटीएफ ने एक मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और जरूरी सबूत बरामद किया है.बता दें कि कोलकाता पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उसी मामले में खंडवा के अब्दुल रकीब को भी आरोपी बनाया गया था.इसलिए एसटीएफ की टीम ने खंडवा आकर उसकी गिरफ्तारी की है. खंडवा की पुलिस ने कहा कि रकीब की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने मदद मांगी थी. उस पर कोलकाता में एफआईआर दर्ज थी.
क्या है रकीब का पश्चिम बंगाल कनेक्शन
रकीब का पश्चिम बंगाल का कनेक्शन मिला है.सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा था जो देश हित में नहीं हैं.इसीलिए जब एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के सोशल मीडिया के ग्रुप की छानबीन. इसमें खंडवा के निवासी रकीब के जुड़े होने की बात सामने आई थी. उसके बाद बंगाल पुलिस की एसटीएम की टीम बंगाल से रकीब को पकड़ने के लिए शहर आई थी.
कब हुई है रकीब की गिरफ्तार
शहर के खानशाहवली में रहने वाले सिमी के पूर्व सदस्य रहे अब्दुल रकीब को सोमवार को कोलकाता (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि कोलकाता के एक मामले में आतंकी कनेक्शन जुड़ने पर रकीब को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कोलकाता एसटीएफ ने हमने एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी थी.खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी पर कोलकाता के थाने में धारा 121, 121ए, 122, 123 और 120 बी के तहत केस दर्ज है.विवेक सिंह ने बताया की रकीब पर पहले भी यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है. वह पूर्व में सिमी का सदस्य रहा है. फिलहाल वह एक मामले में जमानत पर बाहर है.
ये बी पढ़ें
Fossils of Dinosaur in MP: डायनासोर के मल में मिला चावल का अवशेष, चीन के दावे का निकल सकता है दम