Rajgarh News: लड़की को लड़के की शक्ल नहीं आई पसंद तो पांच साल बाद टूट गया शादी का रिश्ता, जमकर चले लाठी-डंडे
MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कथित तौर पर लड़के की शक्ल-सूरत अच्छी नहीं लगने पर पांच साल पहले हुआ शादी का रिश्ता टूटा गया, जिसके कारण उपजे विवाद में वर और वधु पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ (Rajgarh) में शादी का रिश्ता टूटने (Break in Marriage) पर लड़का और लड़की पक्ष (Bride and Groom Sides) के बीच सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस घटना में लड़के पक्ष वाले पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें राजगढ़ के जिला अस्पताल (Rajgarh District Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं, लड़के वालों की तरफ से की गई शिकायत के बाद राजगढ़ कोतवाली पुलिस (Rajgarh Kotwali Police) ने लड़की वाले पक्ष (Bride Side People) के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने की पिपलोदी चौकी के अंतगर्त आने वाले जीरापुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय बबलू तंवर की शादी के लिए रिश्ता पांच साल पहले रघुनाथपुरा की एक लड़की से तय हुआ था. पांच साल बाद अब शादी के लिए बात हुई तो लड़की वालों ने इससे इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की वालों ने यह बोलकर शादी से इनकार किया कि लड़के की शक्ल-सूरत देखने में अच्छी नहीं है. इसके बाद बबलू तंवर के परिजनों ने लड़की वालों से नाथरा झगड़ा प्रथा के तहत सगाई तोड़ने के लिए रुपये की मांग की. लड़की वालों ने रुपये देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें- Watch: ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाल बाल बची बाइक सवार की जान, CCTV में कैद हुई तस्वीर
ऐसे हुआ झगड़ा
विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पंचायत के समझाने पर भी लड़की वाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए. आखिर दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया. आज सुबह लड़के वाले राजगढ़ कोतवाली थाने में शिकायत करने के लिए निकले. इसी दौरान रघुनाथपुरा गांव में राजगढ़ के बस स्टैंड पर दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पी और नशे में धुत होकर कहासुनी की. देखते ही देखते हाईवे दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसे देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विवाद में लड़के पक्ष की ओर से बबलू तंवर सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, लड़के वालों की शिकायत पर राजगढ़ कोतवाली थाने में लड़की पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.