जबलपुर: कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार रात आईपीएल के मुकाबले में एमपी के रजत ने जिताऊ पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंटस के साथ हुए एलिमिनेटर मैच में मध्य प्रदेश के रणजी प्लेयर और इंदौर के रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से धुआंधार बैटिंग करते हुए 112 रन ठोंक डाले. उनकी पारी इसलिए भी खास हो गई क्योंकि आईपीएल में सैंकड़ा बनाने वाले वे ऐसे पहले भारतीय भी बन गए जिसने अभी तक राष्ट्रीय टीम से एक भी मैच नहीं खेला है. वे आईपीएल में रिप्लेसमेंट में आए अनकैप्ड इंडियन प्लेयर हैं.


क्या कहते हैं विशेषज्ञ


वरिष्ठ पत्रकार विप्लव अग्रवाल बताते हैं कि इंदौर के रजत की कहानी चमत्कृत करने वाली है. इस बार उन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. फिर 3 अप्रैल को उनकी किस्मत जागी और आईपीएल ने घोषणा करते हुए कहा कि रजत पाटीदार आरसीबी में 20 लाख रुपये की कीमत पर आ रहे हैं. उन्हें घायल हुए लवनिथ सिसोदिया की जगह रिप्लेसमेंट के रूप में लिया जा रहा है.


चमत्कार इसी को कहते है. छह दिन बाद अपना उन्तीसवां जन्मदिन मानाने जा रहे रजत ने 49 गेंदों पर 112 रन ठोंक डाले और उनका स्ट्राइक रेट रहा 207.41.उनके 112 रनों में सात छक्के और 12 चौके शामिल थे. रजत ने क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई के धुर्रे बिखेर दिए. उन्होंने 18वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए शतक बनाया.


कैसा रहा है रजत का सफर


रजत की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते आरसीबी ने जीत दर्ज की. इस मैच के साथ ही रजत ने राष्ट्रीय टीम का दरवाजा भी खटखटा दिया है. अब प्रदेश खुश है,इंदौर आनंदित है. क्रिकेट की कोई कितनी भी आलोचना करे, तमाम ऐतिहासिक तथ्य बताकर नाक-भौं सिकोड़े लेकिन सत्य यही है कि अधिकांश भारतीयों के मन मे खेल के नाम पर जब मन हिलोरें मारता है तो वह खेल क्रिकेट ही होता है. और इसी क्रिकेट में ही ऐसा होता है कि फरवरी 2022 में जिस रजत को किसी टीम ने नहीं खरीदा, अप्रैल में जिन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में लिया गया, उसी रजत ने 26 मई को एलिमिनेटर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर सामने आते हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत रजत को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 


यह भी पढ़ें


Indore Crime News: डीजे वाले ने नहीं पूरी की फरमाइश तो सरेआम जड़ दिया थप्पड़, उसके बाद जो हुआ उसे जानकार उड़ जाएंगे होश


MP News : नोट छापने वाले अधिकारी ने विदेश यात्रा का लिया अधिक किराया, अब सीबीआई ने शुरू की जांच, इन देशों की थी यात्रा