(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद STR अलर्ट, गोपनीय स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने बाघों की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए थे.
MP News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार की घटना के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सतर्कता बता दी है. एसटीआर प्रबंधन शिकारियों की रोकथाम के लिए एक हजार नाइट विजन कैमरे लगाने जा रहा है, जिसकी शुरुआत जनवरी महीने से की जाएगी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लगभग पचास बाघ हैं. इन बाघों की सुरक्षा के लिए एसटीआर प्रबंधन हर उपाय कर रहा है.
फोटो-वीडियो होंगे रिकॉर्ड
पन्ना टाइगर रिजर्व में घटी घटना के बाद एसटीआर प्रबंधन ने सभी गार्डों और गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही एसटीआर प्रबंधन जो कैमरे लगाने जा रहा है, उसमें बाघों की मूवमेंट के साथ ही शिकारियों के फोटो और वीडियो दोनों ही रिकार्ड हो सकेंगे.
गोपनीय स्थानों पर लगेंगे कैमरे
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति के अनुसार एसटीआर में गोपनीय स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे. इस काम की शुरुआत साल 2023 के जनवरी महीने से होगी. एसटीआर प्रबंधन जंगल में शिकारियों के आने के संभावित रास्तों के साथ गोपनीय स्थलों पर कैमरे लगाने की प्लानिंग कर रहा है. कैमरे लगने के बाद इसमें फोटो व वीडियो दोनों ही गतिविधि आ सकेगी.
अपात बैठक में सीएम ने दिए थे निर्देश
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सीएस डीजीपी एसीएस फारेस्ट हेड ऑफ फारेस्ट पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समेत सागर कमिश्नर आईजी पन्ना कलेक्टर एसपी और डीएफओ शामिल रहे. इस बैठक में बाघों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त दिशा निर्देश दिए थे. सीएम के इन्हीं निर्देशों के परिपालन में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन एसटीआर में कैमरे लगाने जा रहा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हु्क्का बार पर लगेगा प्रतिबंध, ये है शिवराज सरकार का प्लान