Indore News: इंदौर के महू में 12वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्रा का सीबीएसई 12th का पेपर था, इससे पहले बुधवार रात को उसने दम तोड़ दिया. आज हॉस्पिटल की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. 18 वर्षीय आंचल अवस्थी सूबेदार हरिश्चंद्र की बेटी थीं. जहां वह शुक्रवार (23 फरवरी) को होने वाले 12 वीं के पेपर की तैयारी कर रही थी, लेकिन इससे पहले ही बुधवार की रात उसने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया.


जानकारी देते हुए महू के सिविल अस्पताल के डॉक्टर योगेश सेंगर ने बताया कि आंचल को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. डॉक्टर योगेश ने कहा कि कभी-कभी जेनेटिक या लाइफस्टाइल, मोटापे या किसी अन्य कारण से इस तरह हार्ट अटैक आ सकता है, जो कि युवाओं में इस समय सबसे ज्यादा बढ़ रहा है. वहीं स्कूल और परीक्षा का तनाव भी इनमें एक कारण हो सकता है. आंचल महू में रहती थी और 12वीं क्लास की छात्रा थी. पढ़ाई में बहुत होनहार होने के कारण उसका ज्यादातर समय रिवीजन और किताबें पढ़ने में निकलता था. स्वभाव से बेहद सौम्य और सरल आंचल को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उसे अचानक हार्ट अटैक आएगा और उसकी मौत हो जाएगी.


युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले 


डॉक्टर योगेश बताते हैं कि मौजूदा समय में स्कूलों में पढ़ाई का अत्यधिक प्रेशर है, जिसकी वजह से अक्सर इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं. उनकी एक संभावना यह भी बनती है, हालांकि केवल पढ़ाई का प्रेशर ही एक संभावना है ऐसा नहीं कहा जा सकता है. इसके अलावा भी कई ऐसे कारण होते हैं जिसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है. कम उम्र में युवाओं को हार्ट अटैक आने की घटनाएं बढ़ रही हैं और जो एक चिंता का विषय है. आंचल की मौत के बाद उसके शव को इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में रखा गया है. जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  


एग्जाम के वक्त रखें इस बात का ख्याल


दरअसल आजकल स्वस्थ जीवन शैली होना बहुत जरूरी है अन्यथा इस प्रकार से हृदयाघात संबंधी विकार हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस समय युवाओं को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है, जब उनके एग्जाम हो. क्योंकि बच्चे अक्सर तनाव में जाकर ज्यादा सोचने लगते हैं, जिसकी वजह से दिमाग और दिल पर असर होता है. ऐसे में अपने खान-पान को व्यवस्थित रखने भी बहुत जरूरी है और सोने और उठने के बीच का अंतर भी बैलेंस होना जरूरी है. इंदौर में कुछ समय पहले कोचिंग इंस्टिट्यूट में इसी तरह एक छात्र पढ़ाई करते-करते बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई थी. बाद में पता चला कि उसे माइनर हार्ट अटैक आया था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: सीहोर लोकसभा सीट पर BJP का है कब्जा, कांग्रेस को फिर मिलेगी चुनौती? जानें पूरा समीकरण