Indian Students Returned from Ukraine: यूकेन (Ukraine) और रुस (Russia) के बीच पिछले कई हफ्तों से तनाव अपने चरम पर है. इसी बीच अच्छी खबर यह है. कि यूकेन में फंसे 242 भारतीय अपने देश वापस लौट आए इसमें अधिकांश यूकेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है छात्र छात्राएं हैं जिसमें 2 छात्र आयुषी और हर्षिता भोपाल इंदौर के रहने वाले हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद दोनों छात्र शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से राजधानी पहुंचे. परिजनों ने खुशी जताते हुए सरकार का धन्यवाद दिया. यूकेन से लौटे हर्षित ने कहा कि सरकार का शुक्रगुजार हूं. लेकिन सरकार को फ्लाइट की संख्या बढ़ाना चाहिए. और किराया कम करना चाहिए.


20 हजार छात्र यूक्रेन में हैं फंसे
हर्षित के मुताबिक 20 हजार भारतीय यूकेन में फंसे हैं. घर पहुंचने के बाद हर्षित की मां ने बेटे की आरती उतारकर स्वागत किया.  हर्षित के पिता ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा कि दो और छात्र पैसे के लिए परेशान थे जिनका टिकट भी करवाया. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में तनाव के बीच छात्रों की वतन वापसी हुई है. मंगलवार रात 11:00 बजे यूकेन से पहली फ्लाइट में मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल के दो छात्र भारत लौटे हैं. दोनों छात्र AI-1946 कीव वोरिसपिल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे. अगले एयर इंडिया की फ्लाइट यूकेन से दिल्ली के लिए 24 और 26 फरवरी को भारतीय नागरिकों को लेकर उड़ान भरेगी. आपको बता दें भारत सरकार यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लगातार वहां से भारतीय लोगों को देश में वापस ला रही है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल उज्जैन में करेंगे 534 किलोमीटर की सड़कों का शिलान्यास, इन शहरों को होगा फायदा


MP News: उज्जैन में MPEB के मुख्य वर्कशॉप में लगी भीषण आग, शहर की बिजली हुई गुल