Indore Crime News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्टि की है की इंदौर के रहने वाले सरफराज मेमन को इंदौर पुलिस द्वारा एनआईए के इनपुट पर हिरासत में लिया है. जिसके बाद संदिग्ध सरफराज से पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, तालिबान से जुड़े हुए एक ईमेल के जांच के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर का शहर के तार जुड़ने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की गुप्त रिपोर्ट के आधार पर इंटेलिजेंस और पुलिस ने रविवार रात को इंदौर के चंदन नगर के सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ शुरू कर दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए से मिली इंदौर पुलिस को रिपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया था. संदिग्ध सरफराज 12 साल हांगकांग में रहा सरफराज पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग ली है. जिसके बाद भारत आया है. वह भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है. इंदौर की चंदन नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा
इसकी पुष्टि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एनआईए का जो इनपुट मिला था उसपर सरफराज को इंदौर पुलिस ने हिरासत लिया है. यह मध्य प्रदेश है यहा कोई भी संदिग्ध अपनी किसी तरह की गतिविधि में शामिल रहेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस तत्काल कार्रवाई कर गंभीरता से जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खुद पहुंचा थाने
बता दें कि सरफराज मेमन मूलत: इंदौर के ग्रीन पार्क कालोनी (चंदन नगर) स्थित फातमा अपार्टमेंट का रहने वाला है. चंदन नगर थाना पुलिस पहुंची तो सरफराज नहीं मिला तो पहले उसके माता-पिता को हिरासत में लिया जिसके बाद देर रात वह खुद थाने पहुंच गया.
कई देशों में गया सरफराज
बताया जा रहा है की सरफराज मेमन के बारे में एनआईए को रिपोर्ट मिली है कि पाकिस्तान, चीन और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटने के बाद बड़ा हमला करने की फिराक में था. वह अक्सर अलग-अलग देशों में जाया करता है. कई राज्यों में उसके ठिकाने की भी सूचना है. फिलहाल सरफराज पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है जिसमे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें