MP News: कोरोना की चौथे चरण की आशंकाओं के बीच इंदौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1एन1 संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं. इन मरीजों में एक महिला शामिल है. स्वाइन फ्लू ने 2019 में मध्य प्रदेश में 150 से अधिक लोगों की जान ली थी, लेकिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही इसके मामले तेजी से कम हुए थे. इंदौर में मिले मामले इस साल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के पहले मामले हैं. 


इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर बीएस सैत्या ने बुधवार को बताया, "स्वाइन फ्लू के तीनों मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं."


संपर्क में आए व्यक्तियों में नहीं मिला है संक्रमण
सीएमएचओ ने बताया कि तीनों मामलों के साथ ही जिले में इस साल एच1एन1 संक्रमण के मामले मिलने की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के तीनों मरीजों के घरों के आसपास सर्वेक्षण कराया है. अब तक उनके संपर्क में आए किसी भी शख्स में एच1एन1 संक्रमण नहीं मिला है.


Ujjain Panchayat Chunav: स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव पर माफियाओं का न हो असर, पुलिस तैयार कर रही रणनीति


2019 में हुई थी 165 मरीजों की मौत
बता दें कि साल 2019 में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 720 पॉजिटिव मामले मिले थे. इसमें से 165 मरीजों की मौत इस बीमारी की वजह से हो गई थी. इसके अलावा 2020 में मध्य प्रदेश में जैसे ही कोरोना का प्रकोप बढ़ा, वैसे ही स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से कमी आने लगी. इसके मामले में 98 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. इंदौर में मिले स्वाइन फ्लू के ये तीन मामले 2022 के पहले मामले हैं.


MP Water Crisis: पीने के पानी की कमी से परेशान महिलाओं का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, प्रशासन को दी यह चेतावनी