MP News: तमिलनाडु के सांसद ने मध्य प्रदेश की बलात्कार पीड़िता की मदद, राजनीति पर कही यह बात
MP News : डीएनवी सेंथिल कुमार एस ने कहा कि लड़की के परिवार की आर्थिक मदद के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है. सेंथिल कुमार ने कहा,''मैं पीड़ित लड़की के गरीब परिवार का नैतिक समर्थन करने के लिए इंदौर आया.
इंदौर: तमिलनाडु के सांसद डॉक्टर डीएनवी सेंथिल कुमार एस ने शुक्रवार को यहां एक बलात्कार पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने 11 साल की बलात्कार पीड़िता को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. उन्होंने इसकी जानकारी शुक्रवार को ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा कि 11 साल की लड़की के साथ बेरहमी से बलात्कार किया गया है और उसके जननांगों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया है.
कहां से और किस पार्टी के सांसद हैं सेंथिल
लोकसभा में तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट की नुमाइंदगी करने वाले डीएमके सांसद सेंथिल कुमार पेशे से रेडियोलॉजिस्ट हैं. वह संसद की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्हें बलात्कार की शिकार लड़की की स्थिति के बारे में सोशल मीडिया से पता चला था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहुंचकर उसके परिवार की आर्थिक मदद के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है. सेंथिल कुमार ने कहा,''मैं पीड़ित लड़की के गरीब परिवार का नैतिक समर्थन करने के लिए इंदौर आया.''
Visited a 11 yr child admitted in hospital at Indore-Madhya Pradesh
— Dr.Senthilkumar.S (@DrSenthil_MDRD) May 13, 2022
who was #brutally_raped and her #genitals_mutilated and vagino-rectal fistula formed and is now with a colostomy bag
Handed over Rs.1 Lakh to family & assured support for further helphttps://t.co/P4XicOyuPh
पुलिस के मुताबिक लड़की के साथ खरगोन जिले में 11 मार्च को एक व्यक्ति ने बलात्कार किया था. महेश्वर थाने के प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि आरोपी को वारदात की तारीख को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अदालत में उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत आरोप-पत्र भी पेश किया जा चुका है.
पुलिस का क्या कहना है
तिवारी ने कहा, ''लड़की बचपन से एक बीमारी से जूझ रही है और इसके फिर उभरने के कारण उसे इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' थाना प्रभारी ने बताया कि खरगोन जिले के एक न्यायालय ने पीड़ित लड़की के परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने का आदेश दिया है और बलात्कार की घटना के बाद खरगोन के जिला प्रशासन की ओर से इस परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद स्वीकृत की गई थी.
इंदौर के निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की की दो छोटी सर्जरी की जा चुकी है और उसका संक्रमण नियंत्रण में है. अधिकारी ने बताया कि लड़की की हालत में पूरी तरह सुधार के लिए आने वाले दिनों में उसकी चार सर्जरी और की जानी है.
यह भी पढ़ें
MP News: ओबीसी आरक्षण पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई, बीजेपी ने कांग्रेस के लिए की यह पेशकश