MP News: तंजानिया की सत्तारूढ़ चामा चा मापिंदुड़ी सीसीएम पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से चार ईमली स्थित उनके निवास पहुंचकर मुलाकत की. इस दौरान तंजानिया की सत्तारूढ़ चामा चा मापिंदुड़ी सीसीएम पार्टी के उपाध्यक्ष अव्दुलरहमान ओ. कीनाना ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से राजनैतिक एवं सामयिक विषयों पर अपने विचारों का आदान प्रदान किया.
पूरी दुनिया के राजनैतिक ढांचे को समझना हमरा प्रयास
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया के दूसरे देशों के राजनैतिक ढांचे को समझ सके, इसके लिए कार्य कर रही है. इसमें पार्टी के विदेश विभाग के राष्ट्रीय संयोजक विजय चौथाईवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पहली बार तंजानिया का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मध्य प्रदेश में तंजानिया की सत्तारूढ़ चामा चा मापिंदुड़ी सीसीएम पार्टी के उपाध्यक्ष अव्दुलरहमान ओ. कीनाना सहित प्रतिनिधिमंडल के भोपाल पहुंचने पर हम उनका स्वागत करते हैं.
'दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए आए भारत'
वहीं तंजानिया की सीसीएम पार्टी के उपाध्यक्ष अव्दुलरहमान ओ. कीनाना ने कहा कि भारत और तंजानिया के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. हम इन संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए भारत आए हैं. भारत आने के बाद हम विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई अधिकारियों से मिले हैं. कल हमारा राष्ट्रपति से मिलने का भी कार्यक्रम है.
सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष से भी हमने भेंट की है. इसी क्रम में आज हमें भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा जो कि सांसद भी हैं, से उनके निवास पर मिलने का अवसर मिला है.
ये गणमान्य रहे मौजूद
इस प्रतिनिधिमंडल में तंजानिया के सांसद अब्दुल्ला मिओनि एवं सीसीएम के उपाध्यक्ष के निज सचिव माशाफिरी वीवर्ट थे. इस दौरान विदेश विभाग के राष्ट्रीय संयोजक विजय चौथाईवाल, प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, विभाग की प्रदेश संयोजक डॉ. दिव्या गुप्ता, सह संयोजक सुधांशु गुप्ता एवं भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: