भोपाल: आजादी के 75 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में भोपाल के बोट क्लब से बड़े तालाब में 75नावों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई.अपनी तरह की इस पहली तिरंगा यात्रा में शामिल लोग 75 नावों पर सवार थे. नावों पर सवार सभी लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. वहां ड्रोन से भी तिरंगा फहराया गया.
भोपाल के बड़ा तालाब पर तिरंगा यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले बड़े तालाब में तिरंगा फहराया था.इसके बाद रविवार को मंत्री सारंग ने तिरंगा यात्रा निकाली.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा देश की एकता और चेतना का प्रतिनिधित्व कर रहा है.इसी तारतम्य में आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75नावों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई.
मंत्री सारंग ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज भारत के अतीत के गौरव,वर्तमान की प्रतिबद्धता और भविष्य के सपनों का प्रतीक है. इसकी भव्यता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जल-थल-नभ में तिरंगा फहराया गया.उन्होंने कहा कि 75नावें बोट क्लब से एक पंक्ति में बड़े तालाब के मध्य में पहुंची.तालाब में नाव पर लहराते तिरंगे देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहे थे.पूरा दृश्य देखकर बोट क्लब पर खड़े नागरिकों ने हर्षध्वनि के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए.
तिरंगा यात्रा में कौन-कौन शामिल हुआ
बड़े तालाब के पास ड्रोन से भी तिरंगा फहराया गया.इसी के साथ बोट क्लब के समीप बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली.देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह यात्रा जल-थल-नभ पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा सम्पूर्ण वैभव के साथ लहराता नजर आ रहा था. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा 75 नावों पर सवार प्रत्येक व्यक्ति को लाइफ जैकेट प्रदान किया गया था. इसका मकसद किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकना था. 75 नावों की तिरंगा यात्रा में भोपाल की महापौर मालती राय, एसडीआरएफ, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें