MP News: मध्य प्रदेश में मातृ मृत्यु दर (Maternal Mortality Rate), नवजात शिशु मृत्यु दर (Neonatal Mortality Rate), शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate) और कुपोषण कम करने के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है. वर्तमान में प्रदेश की मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और नवजात मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत से अधिक होना राज्य सरकार के लिए चिंताजनक है. अब सरकार ने स्वास्थ्य सूचकांक में कमी लाने के लिए शमिका रवि की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स गठित किया है.
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए टास्क फोर्स का गठन
शमिका रवि प्रधानमंत्री की इकॉनामिक एडवाइजरी काउंसिल की पूर्व सदस्य हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि टास्क फोर्स मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. टास्क फोर्स स्वास्थ्य सूचकांकों में कमी लाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करेगी. टॉस्क फोर्स में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव सदस्य सचिव बनाए गए हैं. सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान की तरफ से दो विषय विशेषज्ञ नामांकित किए गए हैं.
टॉस्क फोर्स मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के साथ समन्वय बनाने का कार्य करेगा और बैठक माह में एक बार या आवश्यकतानुसार आयोजित की जाएगी. मातृ, नवजात शिशु, शिशु मृत्यु दर और कुपोषण में कमी लाने के लिए प्रस्तावित हस्तक्षेप और एवं सम्भावित प्रभाव की रिपोर्ट राज्य शासन को 30 जून 2022 तक टास्क फोर्स पेश करेगी. टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष और निजी सदस्यों की नियुक्ति की शर्तें अलग से जारी की जाएंगी.
PM Modi Punjab Rally: पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट