Madhya Pradesh News: शिक्षक भर्ती के 2 लाख अभ्यार्थियों का इंतजार और बढ़ा, इस महीने के अंत तक जारी होगी मेरिट लिस्ट
MP: शिक्षक बनने के लिए 5 लाख 89 हजार 150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. 8 अगस्त को रिजल्ट आया था, जिसमें लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है. अब अभ्यर्थियों को मेरिट सूची का इंतजार है.
![Madhya Pradesh News: शिक्षक भर्ती के 2 लाख अभ्यार्थियों का इंतजार और बढ़ा, इस महीने के अंत तक जारी होगी मेरिट लिस्ट MP News teacher recruitment 2 lakh candidates Wait increased Merit list issued by 30th December ANN Madhya Pradesh News: शिक्षक भर्ती के 2 लाख अभ्यार्थियों का इंतजार और बढ़ा, इस महीने के अंत तक जारी होगी मेरिट लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/a4b8709b429e04daf328c5bc8f5b832a1670825893082489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Teacher Recruitment News: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) का इंतजार कर रहे दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों को अभी 30 दिसंबर तक और इंतजार करना होगा. तकनीकी खराबी के कारण रविवार को शिक्षण संचालनालय मेरिट सूची अपलोड नहीं कर सका. आयुक्त अभय वर्मा के मुताबिक किन्हीं कारणों से मेरिट लिस्ट रोकी गई है. इसे 30 दिसंबर तक अपलोड किया जा सकेगा.
बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर से प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर संयुक्त भर्ती की जानी है. हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण यह प्रक्रिया फिलहाल टाली गई है. तकनीकी खराबी की वजह से मेरिट सूची जारी नहीं हो सकी.
आठ लाख ने लोगों ने किया था आवेदन
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के आठ लाख से अधिक बेरोजगार युवकों ने नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था. इनमें से पांच लाख 89 हजार 150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अगस्त महीने की आठ तारीख को इनका रिजल्ट आया था, जिसमें लगभग दो लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है. अब अभ्यर्थियों को मेरिट सूची का इंतजार है.
काउंसिलिंग के लिए यह दस्तावेज
अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी होने के बाद जो दस्तावेज लाने होंगे वे इस प्रकार है. जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की तीनों साल यानी हर सेमेस्टर की मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएशन की दोनों साल यानी हर सेमेस्टर की मार्कशीट, मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, दिव्यांगता, भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य और नवीनतम डिजिटल प्रमाण पत्र, आरक्षण (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)