Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका ने एक छात्रा को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. हद तो तब हो गई जब वह छात्रा का इलाज कराने के बजाय उसे गाली देने लगी. मामला सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले को तूल पकड़ता देख डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


आगे वाली सीट पर बैठने की मिली ये सजा
दरअसल ये मामला सिंगरौली के कोतवाली के बैढन शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय का है. 12वीं कक्षा की छात्रा ने अध्यापिका जागृति सिंह पर आरोप लगाया है कि क्लास रूम में आगे वाली सीट पर बैठने पर शिक्षिका ने उसकी जमकर पिटाई की. उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी. छात्रा पूरे दो घंटे तक बेसुध रही. पीड़ित छात्रा के परिजन की मानें तो अध्यापिका जागृति सिंह हमेशा से ही छात्राओं को प्रताड़ित करती हैं.


हमेशा से ही विवादों में रही हैं जागृति सिंह
स्कूल प्राचार्य ने बताया कि अध्यापिका जागृति सिंह हमेशा से ही विवादों में रहती हैं, यह कोई पहला मामला नहीं है.  इसके पहले भी यह छात्राओं के साथ गाली-गलौज व मारपीट करती आई हैं. छात्राओं ने मामले में डीएम सहित थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.  


रसूख का फायदा उठाती हैं जागृति
सिंगरौली के जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी  से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो सरकारी शिक्षिका के पति नगर निगम में कार्यरत हैं, उनकी जान पहचान एडीएम से लेकर विभाग के आला अधिकारियों तक है, इसलिए ये शिक्षिका हमेशा मनमानी करती हैं. जब मन होता है तब स्कूल आती हैं, इनके लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखता. फिलहाल जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


MPPSC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में निकले स्त्री रोग विशेषज्ञ पदों पर शुरू हुए आवेदन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई


MP Sand Mining Policy: मध्य प्रदेश में नई रेत नीति लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, 5 साल के लिए मिलेगा ठेका