भोपाल: मध्य प्रदेश के ओबीसी कोटे से चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति नहीं मिलने के विरोध में मुंडन कराकर अपना आक्रोश जताया.इन शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचनालय के गेट के सामने जमकर विरोध प्रर्दशन किया.
क्या है इन शिक्षकों का पूरा मामला
तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.अभी हाल में होली के दो दिन पहले प्रतिक्षारत सूची में शामिल 1776 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए.लेकिन इसमें 11 विषयों के ओबीसी अभ्यर्थी वंचित रह गए.ओबीसी चयनित शिक्षक अपनी मांग को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय के सामने सोमवार को सुबह 11.30 बजे से धरना-प्रदर्शन किया. प्रदेश भर के करीब 150 ओबीसी चयनित शिक्षक भोपाल में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
चयनित शिक्षक संघ डीपीआइ के बाद मगंलवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले के सामने प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकर्षित करेगा. चयनित शिक्षकों की मांग है कि उन्हें सभी विषयों में 27 फीसद आरक्षण का लाभ दिया जाए.अभी तक उनहें सिर्फ 14 फीसद का लाभ दिया गया है.ओबीसी चयनित शिक्षक संघ का कहना है कि 16 मार्च को स्कूल शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किया,जिसमें किसी भी विषय में ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं जारी की गई.अत:पांच विषय में 600 अभ्यर्थी होल्ड से प्रभावित हैं और 11 विषयों में 1400 अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हैं.इस तरह कुल दो हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र रुका हुआ है.इनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं.
अब तक नहीं मिला है नियुक्ति पत्र
शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित हुए ओबीसी शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने से शिक्षक नाराज हैं. सरकार की ओर से 16 मार्च को जारी लिस्ट में ओबीसी चयनित शिक्षकों का नाम नहीं होने से भी वो नाराज हैं.इन चयनित शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.प्रदेश भर के ओबीसी चयनित शिक्षक भोपाल पहुंचे हुए हैं.
Indore: कैलाश विजयवर्गीय ने किन्नर समाज के साथ देखी 'The Kashmir Files', कांग्रेस के लिए कही ये बात