Narsinghpur News: 'पुष्पा' स्टाइल में कर रहे थे सागौन की लकड़ियों की तस्करी, पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सागर जिले से सागौन की लकड़ी के लट्ठों को बरांझ नदी के धार में पार करा रहे चार आरोपियों को पकड़ा है.
MP News: मध्य प्रदेश में तस्करों द्वारा नदी की धारा के जरिए सागर (Sagar) जिले से लकड़ी के लट्ठों को नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के वन क्षेत्र में ले जाने का मामला सामने आया है. बहते हुए लकड़ी के लट्ठों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वन विभाग (Forest department) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में तेंदूखेड़ा के उप वन रेंजर और कुछ कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि नरसिंहपुर जिले के एलनपुर वन बीट से बारांझ नदी में बहते लकड़ी के इन 52 लट्ठों को जब्त कर अपने वरिष्ठों को बताए बिना वन रक्षक के स्थान पर छिपा दिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने वन रक्षकों के पास से लकड़ियों के इन लट्ठों को बरामद किया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. दरअसल, नरसिंहपुर जिले के वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सागर जिले से लकड़ी के लट्ठों को बरांझ नदी के धार के जरिए नरसिंहपुर जिले में ले जा रहे हैं. सूचना के बाद नरसिंहपुर जिले के वन अधिकारी और बीट गार्डों ने देर रात नदी की धार में बहकर आ रही लकड़ी के लट्ठों को पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहा वनरक्षक भूपेंद्र ने?
वनरक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तस्कर बरांझ नदी के धार के जरिए लकड़ी के लट्ठों को बहा कर ले जाते हैं. इन तस्वीरों ने सागौन के लट्ठों को पानी में बहा दिए थे. इन लट्ठों को सूचना के बाद जब्त कर लिया गया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के सामान बरामद हुए हैं. वन रक्षक ने बताया कि इन तस्करों के खिलाफ वन अपराध के धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.