MP News: श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती के अवसर पर पटना साहिब रेलवे स्टेशन (Patna Sahib Railway Station) पर कई गाड़ियों को अस्थाई हाल्ट दिया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी रेलगाड़ियों को भी पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. यह सुविधा 21 दिसम्बर से 04 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी.


इन गाड़ियों का ठहराव


1) 12361/12362 आसनसोल-सीएसटीएम-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन


2) 12545 /12546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन


3) 22947/22948 सूरत-भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन


4) 12577/12578 दरभंगा-मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन


रेलवे ने यह निर्णय सिख यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि वे श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की 356वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग ले सकें. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते हैं. रेल प्रशासन ने कहा है कि यात्रा के दौरान मुसाफिर कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.


गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 डेट (Guru Govind Singh Jayanti 2022 Date)
नानकशाही कैलेंडर के अनुसार हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. महान योद्धा, कवि और आध्यात्मिक गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु माने गए हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. ये दिन सिख समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव को सिख धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं.


गुरु गोविंद सिंह की जयंती पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी यानी कि 29 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है, जगह-जगह फेरियां निकाली जाती है, भजन,कीर्तन, अरदास, लंगर का विशेष आयोजन होते हैं.इस दिन गुरु के बलिदान और उनके वीरता को याद कर  कई कार्यक्रम किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Indore News: रिटायर बुजुर्ग को नहीं मिल रही बकाया राशि, हाईकोर्ट ने इंदौर कलेक्टर को जारी किया नोटिस