मध्य प्रदेश में सूरज दिखा रहा है रौद्र रूप, पचमढ़ी को छोड़ हर जगह पारा 40 के पार, इस शहर में रहा सबसे अधिक तापमान
MP Weather: भोपाल में पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. बुधवार इस सीजन में शहर का सबसे गर्म दिन था. पचमढ़ी को छोड़कर प्रदेश में किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रहा.
जबलपुर: चुभती गर्मी पूरे मध्य प्रदेश को सता रही है. प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बुधवार को पारा 40°C से ऊपर रहा. केवल हिल स्टेशन पचमढ़ी ही अपवाद रहा, जहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ. मध्य प्रदेश का राजगढ़ प्रदेश में सबसे गरम शहर रहा, वहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
किस शहर में कितना रहा तापमान
भोपाल में भी पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भोपाल के लिए बुधवार इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन था. गर्मी के हालात यह है कि मध्य प्रदेश में पचमढ़ी को छोड़कर किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रहा. पचमढ़ी में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर समेत सभी शहरों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में गुरुवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले के अलावा भोपाल संभाग के राजगढ़, विंध्य और बुंदेलखंड के 10 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान से आ रही सूखी, गरम हवा के साथ सूरज आग उगल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी 5-6 दिन और ऐसी ही गर्मी पड़ने के आसार हैं. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 3 मई से बादल छा सकते हैं और तापमान में भी गिरावट होने का अनुमान है.
अगर देश की बात की जाए तो करीब 70 फीसदी हिस्से में गर्मी का कहर जारी है. इसकी चपेट में देश की करीब 80 फीसदी आबादी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात में अप्रैल के बचे तीन दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा. इस दौरान जबरदस्त लू चलेगी और एक मई को संभवतः गर्मी का पीक रहेगा.
प्रदेश के चार बड़े शहरों में तापमान इस तरह रहा.
शहर | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
भोपाल | 41.8(+2) | 24.0(0) |
इंदौर | 40.7(0) | 23.3(0) |
जबलपुर | 42.0(+2) | 23.9(0) |
ग्वालियर | 42.6(+1) | 24.0(0) |
यह भी पढ़ें
MP News: टीकमगढ़ में 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया मां-बच्चे का शव, पिता ने लगाया है यह आरोप