(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: परिवार की परेशानियां दूर करने का दिया झांसा, जादू-टोने के नाम पर नाबालिग से रेप, जानें पूरा मामला
अरेरा कॉलनी में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, अरेरा कॉलनी में 14 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना घटी है.
Bhopal Crime News: भोपाल के अरेरा कॉलनी में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, अरेरा कॉलनी में 14 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला आया है. इस नाबालिग बच्ची के साथ आरोपी पिछले 6 महीने से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. आरोपी ने परिवार की मुसीबतों को कम करने का झांसा देते हुए बच्ची को कमरे में बुलाकर उसका रेप किया. इस घटना को वह फिर दोहराने लगा और उसे जादू टोना और परिवार की तरक्की कराने के नाम पर उसका शोषण करने लगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जादू टोने से समस्या दूर करने का दिया झांसा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता नाबालिग 14 साल की 10वीं क्लास की छात्र है और वह अरेरा कॉलनी में रहती है. उसके परिवार में मं-बाप और एक भाई है. उसके पिता ने लॉकडाउन के पहले एक ऑनलाइन वेबपोर्टल बनाया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह नहीं चल सकता जिसके कारण उसे घाटा हुआ और तनाव हो गया. तभी उनके इलाके में फल बेचने वाले आरोपी नहाल बेग उर्फ मिर्जा ने उन्हें जादू टोने से समस्या कम करने का दावा किया.
इसके बाद वह पीड़िता के घर पर इबादत के नाम पर गया. और हफ्ते में दो दिन जाने लगा. इबादत के नाम पर वह नाबालिग लड़की को कमरे में बंद करता था और उसका रेप करता था. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वह घटना की जानकारी के बाद भागने के फिराक में था पर पुलिस ने उसे पुराने शहर से गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब इबादत करने के बाद भी परिवार की परेशानियां कम नहीं हुई तो किशोरी ने उससे वजह पूछी. तब आरोपी ने बताया कि उसके पिता शराब पीकर मेरे इल्म और इबादत में खलल डाल दिया. अब मुझे दोबारा इबादत करने होगी. इसके बाद किशोरी ने आरोपी के मंसूबों को पकड़ लिया और अपने परिवार को इसके बारे में सारी जानकारू दे दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:
MP News: सीहोर में MSP पर गेंहू खरीद आज से शुरू, महिलाएं निभा रही हैं बड़ी भूमिका
MP News: एमपी के इस जिले के डीएम को कहा जाता है ‘बुलडोजर कलेक्टर’, जानिए इसके पीछे का कारण