MP Politics News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए 'द केरल स्टोरी' का टिकट बुक कराया है. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) के नाम शामिल है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को लेकर भी एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो बटला हाउस पर सवाल खड़े करते हैं, जो जाकिर नायक को संत बताते हैं और जो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर संदेह जताते हैं, ऐसे लोगों को 'द केरल स्टोरी' जरूर देखनी चाहिए. नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का है और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए टिकट भी बुक कराई है.
मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कही यह बात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 'खड़ाऊ अध्यक्ष' की संज्ञा दी गई थी जो कि अब सही साबित हो रही है. उन्होंने एक वीडियो का संदर्भ लेकर कहा कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम में हाथ जोड़कर खड़े हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेता मंच पर विराजमान हैं. इस वीडियो से समझ में आता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 'खड़ाऊ अध्यक्ष' है.
नारी शक्ति सम्मान योजना को फ्लॉप बताया
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली बहना योजना' के बराबर 'नारी शक्ति सम्मान योजना' को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इस योजना को भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फ्लाॅप बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में किसानों को हरे, पीले और नीले फॉर्म भरा कर उनके साथ धोखा दिया गया था, उसी तरह 'नारी शक्ति सम्मान योजना' भी फ्लाॅप है.
ये भी पढ़ें-