Singhrauli News: सिंगरौली में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए एक शख्स की लाश मिली है. घटना मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के सेहरा गाँव की है. जहां 38 साल के मुन्नीलाल बैगा पड़ोस के रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में गए थे. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटे. रविवार को घर से अपने पड़ोस के रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए मुन्नीलाल बैगा ने रात में नाच गाना भी किया. लेकिन सुबह जब घर वापस लौट कर नही आया तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने पड़ोस के रिश्तेदार के यहां तलाश की लेकिन वह नही मिला. जिसके कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उसका शव रिश्तेदार के घर के पास एक खेत मे देखा. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया और मामले की जांच में जुट गई है.  पुलिस जांच में युवक के गले पर चोट के निशान मिले है, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया है. 


Indore Crime News: इंदौर में काम दिलाने के नाम पर पश्चिम बंगाल की किशोरियों से रेप, दबोचे गए आरोपी


जांच में पुलिस को मिले कई अहम सुराग 
युवक की हत्या के बाद पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 


कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूरी पर मिला शव 
बताया जा रहा है कि सहारा निवासी मनधारी बैगा के यहां रविवार की रात छठी का कार्यक्रम था, उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुन्नीलाल भी आया था. कार्यक्रम में जमकर नाच गाना भी हुआ. इसके बाद सोमवार की सुबह उसका घर से 100 मीटर दूरी पर खेत मे शव बरामद हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि नाच गाने के दौरान ही कुछ हुआ होगा जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि सहरा गांव मे युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा.


ये भी पढ़ें


MP News: इंदौर में दो सगे भाइयों पर किए गए चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की हुई मौत, दूसरा भाई घायल