Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में वॉटर रिचार्जिंग (Water Recharging) के लिए बनाए गए गड्ढे में गिरकर एक मासूम की मौत हो गई. मामला, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र (Dwarkapuri Police Station Area) की सत्यदेव कॉलोनी (Satyadev Colony) का है. पिछले वर्ष नगर निगम (Indore Nagar Nigam) ने कॉलोनी के बगीचे में कुंए के आकार का वॉटर रिचार्जिंग के लिए एक गड्ढा बनवाया. इसी गड्ढे में 12 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई.


इस हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने गड्डे के चारों ओर बाउंड्री बनवाना जरूरी नहीं समझा और इस लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को अपनी जान दे कर चुकाना पड़ा.


ऐसे गड्ढे में गिर गए बच्चे


कॉलोनी के निवासीयों ने बताया कि घर के बाहर खेलते-खेलते बच्चे गार्डन में चले गए, जहां वॉटर रिचार्जिंग के लिए बनवाये गए गड्डे में तीन बच्चे पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गए. समय रहते दो बच्चों आसपास मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया लेकिन एक बच्चा दल-दल में फंस गया और काफी समय मशक्कत के बाद गड्डे से बाहर निकाला गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी, गड्ढे के पानी में डूबने की वजह से 12 वर्षीय युग की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- MP Berojgari Bhatta: एमपी में बेरोजगारी भत्ते का उठाना है लाभ तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए- क्या है प्रॉसेस


कॉलोनी के लोगों ने यह आरोप लगाया


कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गड्ढे के चारों ओर बाउंड्री बनवाने के लिए कहा गया था लेकिन शिकायत नहीं सुनी गई, आज अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम आज सब के सामने है.


द्वारकापुरी के थाना प्रभारी ने यह कहा


द्वारकापुरी के थाना प्रभारी ने कहा, ''बच्चे नहाने गए थे, उस वक्त यह हादसा हुआ है, निगम द्वारा कुछ सालों पहले पानी के संवर्धन के लिए यह जलाशय बनवाया गया था, परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नही कराई है.''


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, यहां जानें दिल्ली सहित इन राज्यों में आज क्या हैं दाम?