Bhind News: नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड के ऐतिहासिक गौरी सरोवर (Gauri Sarovar) में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रैगन वोट प्रतियोगिता (State Level Dragon Boat Competition) का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर भिंड कलेक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, कायाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के बाद स्वागत सत्कार के साथ हुआ.


भदौरिया बोले- जिले का नाम रोशन कर रहे भिंड के खिलाड़ी


मंत्री ओपीएस भदौरिया ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक गेम्स में भारत क्वालीफाई तक नहीं कर पाता था. लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी की देन है कि भिंड जैसे छोटे जिले की खेलों के क्षेत्र में कई प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल लेकर आ रही है और जिले का नाम रोशन कर रही है.


इसमें कैनो कयाकिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर नाम करने के बाद राष्ट्रपति अवार्ड लाने वाली पूजा ओझा, पैरा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने वाली वाली प्राची यादव अथवा इंग्लिश चैनल पार करने वाला दिव्यांग मेहगांव के छोटे से गांव गाता का रहने वाला सत्येंद्र लोहिया समेत कई प्रतिभाओं ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन किया है.


प्रतियोगिता में 180 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम


मंत्री के संबोधन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगांन वंदे मातरम की धुन पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,उपरांत गौरी सरोवर में प्रतीकात्मक रूप से ड्रैगन बोट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय ड्रैगन वोट प्रतियोगिता में लगभग 180 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होंगे.


यह भी पढ़ें:


Indore Crime: नाबालिग बेटी से बार-बार किया रेप,आरोपी बाप को कोर्ट ने सुनाई आखिरी सांस तक उम्र कैद की सजा