MP News: भोपाल के लोग जल्द ले सकेंगे मेट्रो ट्रेन का मजा, ट्रायल रन के लिए राजधानी पहुंची तीन कोच वाली मेट्रो
Bhopal Metro: राजधानी भोपाल में मेट्रो के आठ स्टेशन बनाए गए हैं, इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएफ ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केन्द्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं.
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बीती रात 3 मेट्रो कोच गुजरात से राजधानी भोपाल पहुंच गए. आज इन कोचों को विधि विधान से पूजा अर्चना कर ट्रेक पर लाया गया. बता दें गुजरात के सांवली बड़ोदरा से लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय कर मेट्रो के 3 कोच बीती रात राजधानी भोपाल पहुंचे थे. 28 पहियों के ट्राले से कोच सुभाष नगर डिपो पहुंचे थे. आज इन कोचों की विधान से पूजा अर्चना कर सुभाषनगर डिपो ट्रेक पर अनलोड किया गया. यहां पर तीनों कोच को आपस में जोड़ा जाएगा, जिसके बाद सेफ्टी ट्रायल के लिए इन्हें एक से दो किमी की स्पीड से चलाया जाएगा. बताया जा रहा है 22 से 25 सितंबर के बीच मेट्रो का ट्रायल किया जा सकता है.
पांच स्टेशनों पर ट्रायल
राजधानी भोपाल में मेट्रो के आठ स्टेशन बनाए गए हैं, इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएफ ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केन्द्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो का ट्रायल करीब साढ़े तीन किलोमीटर सुभाषनगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक किया जाएगा. मेट्रो ट्रायल रन के लिए दिल्ली से टीम आएगी, जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां देखेगी. माना जा रहा है कि 2024 के मई-जून से राजधानी भोपाल में आम लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी.
कब होगा ट्रायल
माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के चुनावी कार्यक्रम से फ्री होने पर भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा. इस ट्रायल रन के पांच से छह महीने चलने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार मेट्रो ट्रायल रन में मेट्रो को सिंगल, टाइमिंग और स्पीड के साथ चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का ट्रायल होगा. माना जा रहा है कि इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की अनुमति मिलने पर अगले साल मई-जून में भोपाल मेट्रो की सवारी जनता के लिए उपलब्ध हो सकती है.
ये भी पढ़ें: