Balaghat News: बालाघाट में पुलिस के साथ मुठभेड 15 लाख के इनामी तीन नक्सली मारे गए, मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए की यह घोषणा
MP News: सीएम शिवराज ने कहा है एमपी शांति का टापू है. इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी. मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के जंगलों में पुलिस (Police) के साथ हुई मुठभेड (Encounter) में तीन नक्सली (Naxal) मारे गए हैं. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों पर 15 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी अभी जंगल में अभियान चला रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन गैलेंट्री आवार्ड देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या घोषणा की है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, '' मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी. हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है.''
मध्यप्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022
हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है।
मुख्यमंत्री ने लिखा, ''इस कार्रवाई को बालाघाट के एएसपी ने लीड किया. इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. एसपी बालाघाट, आईजी बालाघाट रेंज और सीओ हॉक फोर्स ने पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन किया है.''
इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022
इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
एसपी बालाघाट, आईजी बालाघाट रेंज और सीओ हॉक फोर्स ने पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा. उन्होंन कहा, ''मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं. मध्य प्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है.''
जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 20, 2022
मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं। मध्यप्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है।
यह भी पढ़ें
Agnipath Scheme: हिंसा भड़काने के मामले में ग्वालियर के फिजिकल ट्रेनर को पकड़ने में जुटी पुलिस, इनाम घोषित
MP Weather: जबलपुर के आसपास के जिलों में भी मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश, कल से फिर अच्छी बारिश के आसार