MP News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तेंदुए की एक खाल एवं हड्डियां जब्त की हैं.


बिछिया पुलिस ने की तत्काल कार्यवाई


मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति तेंदुए का शिकार करके उसकी खाल मोटरसाइकिल में रखकर बिछिया पुलिस थाना इलाके में जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिछिया पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल से मंडला की तरफ जा रहे संदिग्धों के बैग की तलाशी ली, जिसमें तेंदुए की एक खाल बरामद हुई.


तीन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार


राजपूत ने बताया कि पूछताछ बाद एक अन्य आरोपी से तेंदुए की हड्डियां बरामद हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस खाल और हड्डियां को जब्त कर लिया है.राजपूत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों-नरेंद्र मरकाम (30), भूपत मार्को (27) एवं सुरजीत (35) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये तीनों बिछिया पुलिस थाना इलाके के ग्राम गैतरा के रहने वाले हैं.


शिकार  का नया तरीका अपना रहे शिकारी


उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है.आपको बता दे कि इन दिनों शिकार का नया तरीका भी निकाला है.तेंदुआ-बाघ की मौजदूगी वाले स्थान पर बने तालाब में जहरीली दवा का डाल देते है.बाघ-तेंदुए के शिकार में भी बदलाव आया है. शिकारियों ने नई तकनीक अपनाई है.करंट के तार व जालियां लगाकर वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता है.जबकि जंगल में जगह-जगह में पंजा लगाकर भी जानवरों को पकड़ते है.


मध्य प्रदेश: इंदौर में पंचायत चुनावों से पहले 55 देसी पिस्तौल जब्त, अलग अलग जगहों पर होनी थी सप्लाई- पुलिस


MP Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ठंड को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, जानें भोपाल, जबलपुर, इंदौर सहित अन्य जिलों का मौसम