Sagar News: धसान नदी में अचानक आई बाढ़ में 12 बकरियों के साथ रात भर टापू पर फंसे रहे तीन युवक, SDRF ने बचाया
MP News: तेज बारिश के चलते गुरुवार को धसान नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में तीनों युवक अपनी 12 बकरियों के साथ एक टापू पूरी रात फंसे रहे. उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने बचाया.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. मानसून आने से किसानों को राहत मिली है. वहीं राज्य में शुरुआती बारिश में ही नदी और नाले उफान पर हैं. सागर (Sagar) जिले में हो रही बारिश से धसान नदी उफान पर आ गई. धसान नदी के पास बकरियां चराने गए तीन युवक बकरियों सहित एक टापू पर फंस गए. तीनों युवक बकरियों के साथ रातभर टापू पर फंसे रहे, सूचना मिलने के बाद सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
12 बकरियां के साथ टापू पर फंसे युवक
सागर जिले के बरायठा थाना के परसुआ गांव के तीन लोग अपनी बकरियां चराने के लिये गये हुये थे. गुरुवार को तेज बारिश के चलते धसान नदी में अचानक बाढ़ आ गई. तीनों युवक और बकरियां एक टापू पर फंस गईं. तीनों युवकों के पास 12 बकरियां थीं. लोगों ने इसकी सूचना बरायठा थाना प्रभारी को दी. उन्होंने इसकी SDRF सागर को सूचना दी. टीम रात 11 बजे परसुआ गांव पहुंची. धसान नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण रात में रेस्क्यू का काम संभव नहीं हो पाया. घटना स्थल पर टीम रातभर डटी रही. शुक्रवार की सुबह टीम प्रभारी के विनीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू आपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पुल पर पानी आया
बता दें कि सागर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को ही बंडा, शाहगढ़ क्षेत्र में धसान नदी में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से कुछ स्थानों पर छोटे पुल के ऊपर पानी आ गया. जिसके चलते बंडा-बहरोल मार्ग कुछ देर के लिए बंद रहा. जिले में पिछले 24 घण्टों से मौसम का दवाब बना हुआ है और रिमझिम बारिश हो रही है.