MP News: मध्य प्रदेश के देवास में एक थ्री स्टार ऑफिसर की जामनेर नदी के स्टॉप डेम पर डूबने से मौत हो गई. टीआई एक डेड बॉडी को निकालने के लिए नदी में कूद गए थे. उन्हें उपचार के लिए हरदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हो गई. उज्जैन, देवास सहित कई जिलों में साहसिक कार्यों के लिए निरीक्षक राजाराम वास्कले को कई पुरस्कार मिल चुके थे. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग देवास जिले के नेमावर थाने में थी.
जानकारी के मुताबिक निरीक्षक राजाराम वास्कले को तैरना अच्छी तरह आता था. उन्हें सूचना मिली थी कि जामनेर नदी के स्टॉप डेम में एक डेड बॉडी तैर रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने डेड बॉडी को निकालने के लिए खुद छलांग लगा दी. इसके बाद भी नदी में फंस गए.
उन्हें निकालने के लिए ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत की मगर काफी देर तक वे नदी में फंसे रहे. इस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें उपचार के लिए हरदा के अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. राजाराम वास्कले को एक दो नहीं बल्कि कई पुरस्कार पुलिस महकमे की ओर से मिल चुके हैं.
कृषि मंत्री ने बंधाई ढांढस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हौसला बंधाया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि निरीक्षक राजाराम वास्कले ने कर्तव्य परायणता के चलते अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा.
सांसद के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर
उज्जैन में राजाराम रास्कल उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे. उस समय उनकी पदस्थी महाकाल थाने में थी. चार वर्ष पहले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी थी. उस समय उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय से महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी.
डॉ मालवीय के अशोभनीय व्यवहार के चलते वास्कले ने महाकाल थाने में उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित महाकालेश्वर मंदिर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था. उस समय प्रदेश में और केंद्र में बीजेपी की सरकार थी. इसके बाद उपनिरीक्षक राजाराम वास्कले का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में छा गए थे.
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: मानसून ने MP में पकड़ा जोर, कही भारी तो कहीं अति भारी बारिश का दौर, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट