Tiger Death in Umaria: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में एक टाइगर (Tiger) की मौत हो गई है. पाली वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत बेली बीट के घनघोर जंगल मुड़कटिया हार में सोमवार को मेल टाइगर का शव मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह टाइगर की मौत आपसी लड़ाई का भी परिणाम हो सकती है.
टेरेटरी फाइट हो सकती है मौत की वजह
उमरिया में घटी इस घटना में वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ फोरेंसिक जांच टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर टाइगर का विसरा इकट्ठा किया. इसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर शव को जला दिया गया. बताया जाता है कि टाइगर की मौत लगभग पांच दिन पहले हुई थी. उसका शव लगभग गलने लगा था, जिसकी बदबू के कारण उसकी जानकारी सामने आई. टाइगर की मृत्यु के संबंध में आपसी लड़ाई (टेरेटरी फाइट) की आशंका बताई जा रही है. हालांकि टाइगर के शव में गलन होने की वजह से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सका है.
शव पर थे गई जगह चोट के निशान
घटनास्थल पर मौजूद वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि टाइगर के शव पर कई जगहों पर चोटों के निशान पाए गए हैं. उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी. डीएफओ मोहित सूद ने मीडिया को बताया कि टाइगर के शरीर में चोट के निशान थे. मौत का कारण शव परीक्षण और विसरा रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. यहां बता दें कि बेली बीट में पिछले दिनों एक तेंदुआ का शव भी बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें: