Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में गुरुवार (9 जून) को एक बाघ (Tiger) मृत मिला. एक वन अधिकारी ने बताया कि पी-111 नाम के इस बाघ की उम्र लगभग 13 साल थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उम्र संबंधी परेशानियों के कारण बाघ की मौत हुई क्योंकि जिस स्थान पर उसका का शव मिला, उसके आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला.
वन अधिकारी ने बताया कि वन गश्ती दल को पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर बाघ का शव मिला. यह बाघिन टी-1 की संतान था. उन्होंने बताया कि मौत के उचित कारण का पता लगाने के लिए बाघ के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि शव परीक्षण के बाद वरिष्ठ वन अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव को दफनाया जाएगा.
मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ- रिपोर्ट
अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सहित कई बाघ अभयारण्य हैं. बता दें कि अप्रैल में बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र में बाघ के शावक का शव मिला था. तब वनाधिकारियों ने कहा था कि शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई क्योंकि उसके सभी अंग सुरक्षित मिले थे. मृत शावक की उम्र 18 महीने आंकी गई थी.
यह भी पढ़ें- MP News: असदुद्दीन ओवैसी का एलान, मध्य प्रदेश की इन सात सीटों पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM
पन्ना टाइगर रिजर्व की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पन्ना भारत का बाइसवां बाघ अभयारण्य है और मध्य प्रदेश का पांचवां. रिजर्व विंध्यन रेंज में स्थित है और यह राज्य के उत्तर में पन्ना और छतरपुर जिलों में फैला हुआ है. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान 1981 में बनाया गया था. इसे 1994 में भारत सरकार द्वारा एक परियोजना टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें- MP Local Body Polls: 'देशभक्तों और देशद्रोहियों के बीच लड़े जाएंगे स्थानीय निकाय चुनाव', बीजेपी की मंत्री का बयान