Tikamgarh News: पत्नी का पैर टच होने गुस्साए पति ने खोया आपा, कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुई इस घटना के 75 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला का कसूर बस इतना था कि जब वह अपने पति के पास से गुजरी तभी उसका पैर पति को टच हो गया. यह बात बुजुर्ग पति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी की हुई मौके पर मौत
दरअसल, यह पूरा मामला टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र के फटकना हार वाले खेत का है. जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग परमलाल अहिरवार अपनी 70 वर्षीय पत्नी देवकी बाई के साथ कुएं पर घर बनाकर रह रहा था. बुजुर्ग परमलाल अपने घर के पास बनी पानी की हौदी पर बैठा था. इसी बीच उसकी पत्नी देवकी बाई वहां से गुजरी तो उसका पैर धोखे से परमलाल के शरीर में टच हो गया. इस बात से परमलाल आग बबूला हो गया और उसने वहीं पास में रखी कुल्हाडी उठाकर अपनी पत्नी देवकी बाई की गर्दन पर दे मारी. जिससे पत्नी मौके पर ही मौत हो गयी.
क्या कहा जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने ?
जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया के मुताबिक घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति परमलाल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. किसी को विश्वास नहीं हो रही है कि इस उम्र में आकर पति-पत्नी के बीच इतना बड़ा विवाद हो सकता है. जिसमें एक की जान चली जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग आरोपी पर पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. बुजुर्ग आरोपी पर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.