Bhopal News: भोपाल में सात लाख में बिका टाइटन नाम का बकरा, जानिए वह क्या खाता है और कैसी है उसकी कद-काठी
MP News: एमपी के भोपाल में बकरीद पर कुर्बानी के लिए एक बकरा सात लाख रुपये में बिका. इस बकरे का नाम टाइटन है. वह देसी घी, दूध, मक्खन और विभिन्न प्रकार की देसी जड़ी-बूटियां खाकर 150 किलो का हो गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बकरीद पर कुर्बानी (Bakrid Qurbani) के लिए एक बकरा (Goat) सात लाख रुपये में बिका. उसे पुणे से आए शख्स ने इतनी भारी कीमत में खरीदा है. बकरों की बिक्री के संबंध में जब हमने क्षेत्र का दौरा किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि हर साल बकरीद (Bakrid) पर कुर्बानी (Qurbani)) के लिए भोपाल में बड़ी संख्या में बकरों की बिक्री होती है. इस खरीद-फरोख्त में शामिल होने के लिए देशभर से लोग भोपाल पहुंचते हैं. इस बार अभी तक सबसे महंगा बिके बकरे का नाम टाइटन (Titan) है.
कैसा है टाइटन
इस साल भोपाल में सात लाख रुपये में बिका टाइटन कोटा प्रजाति का है. इस बकरे की देखरेख सैयद साहब अली नाम बकरे के वजन और उसकी हाइट साथ-साथ अन्य जानकारियां भी सामने आई हैंके शख्स ने की. मीडिया से बातचीत में सैयद साहब अली ने कहा, ''यह कोटा प्रजाति का भारतीय नस्ल का बकरा है, जिसे घी, दूध, मक्खन और विभिन्न प्रकार की देसी जड़ी-बूटियां खिलाकर तैयार किया गया है. इस प्रकार के कई बकरों को तैयार करने के लिए लाखों रुपये का खर्च आता है. तब जाकर बड़ी मेहनत और अच्छी खुराक के बाद इस तरीके के बकरे तैयार किए जाते हैं.''
टाइटन की खासियत
भोपाल में टाइटन के अलावा कई अन्य बकरे भी ऊंची कीमत में बिके हैं. उन्हीं में से एक है तैमूर नाम का एक बकरा. वह दो लाख रुपये में बिका. उसकी खासियत उसके कान हैं. उसका वजन भी बहुत ज्यादा है. सात लाख में बिके टाइटन की खूबी यह है कि उसका वजन लगभग 150 किलो है. उसकी ऊंचाई साढ़े तीन फीट से अधिक है.
यह भी पढ़ें- Morena News: मुरैना में मतपेटी लूटने वालों के घर पर चला बुलडोजर, पंचायत सचिव समेत इतने लोगों पर दर्ज है केस
टाइटन के खरीददार ने क्या कहा
टाइटन को पुणे निवासी माज खान ने खरीदा. उन्होंने बताया कि वो बकरी पालन का बड़ा फार्म चलाते हैं. हर साल अल्लाह को कुर्बानी देने के लिए देश के कोने-कोने में जाकर अच्छे से अच्छा बकरा खरीदने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी खोज भोपाल में आकर पूरी हुई, इसीलिए उन्होंने टाइटन की खरीदारी की है.
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की ख़बर से मचा हड़कंप, रुकवाई गईं ट्रेनें, जानिए फिर क्या हुआ