Sehore News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए सभी आरोपी पहले छोटी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. छोटी घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ उनकी जरूरतें और शौक भी बढ़ने लगे. उनकी जरूरतों एवं शौक ने उन्हें बड़ी घटनाएं करने पर विवश कर दिया. और वह बड़ी बड़ी चोरियां करने लगें. 


चोरी के आरोप में पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 307 ग्राम सोना व 5.5 किलो चांदी की ज्वैलरी पकडी है जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए होगी. इनके अलावा इन आरोपीयों से 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए है.


सीहोर जिलें में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रियता हुई. साथ ही कई गिरफ्तारियां भी की गई है् यही कारण है कि पुलिस लगातार कई मामलों का खुलासा कर रही है. ऐसा ही खुलासा नसरूल्लागंज में हुई 20 लाख रुपए की चोरी का भी किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेहास्पद व्यक्ति वीरेंद्र उर्फ वीरू को उसके घर ग्राम बोरखेड़ा थाना नसरूल्लगंज से पकड़ा. पुलिस ने वीरेंद्र से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने 12 जनवरी को शास्त्री कॉलोनी में हुई घटना में अपने साथियों अतुल शर्मा, नमन मुकाती, शिवम राजपूत, कौशल राजपूत, दीपक मीणा और प्रदीप पंवार के साथ मिलकर चोरी का जुर्म कुबुल किया है. 


इसके अलावा पिछले साल 16 दिसंबर 2021 को स्वप्न सिटी में अपने साथी शिवम राजपूत व दीपक मीणा के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की है. उक्त दोनों चोरियों की घटना में पुलिस ने सोना-चांदी के 20 लाख रुपए के जेवरात सहित अन्य सामान आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है.


आपको बता दें कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (देहात जोन) इरशाद वली और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के साथ एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई. इसका नेतृत्व नसरूल्लागंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर को दिया गया था.


सीहोर जिले में घट रही घटनाओं के बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया था. मुखबिरों द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्री कालोनी में 12 जनवरी 2022 को फरियादी रामचंद्र सोनी के साथ हुई चोरी और स्वप्न सिटी में प्रशांत यादव के घर में हुई चोरी की वारदात में, चोरी किेए गए जेवरात को आरोपी बेचने के लिए बाजार में घुम रहें हैं इस घटना में वीरेंद्र उर्फ वीरु पंवार निवासी बोरखेड़ा कलां और उसके साथीयों द्वारा घटना को अंजाम देने की सुचना प्राप्त हुई. साथ ही मुखबिर ने यह भी सुचना दी की घटना का मुख्य आरोपी वीरेन्द्र् पंवार बोरखेड़ा से गोपालपुर तरफ रवाना हुआ है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम को गोपालपुर के तरफ रवाना किया गया. मामले का मुख्य आरोपी वीरेन्द्र पंवार पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


इन आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में इन आरोपियों ने कई अन्य चोरियों के भी खुलासे किए. चोरी का मुख्य सरगना वीरेन्द्र 12 जनवरी 2022 को हुई शास्त्री कालोनी में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की. जिसकी कीमती 16 लाख रुपए बताई जा रही है. इस घटना में मुख्य आरोपी वीरेंद्र के साथ दीपक मीणा, नमन, कौशल, अतुल चोरी में शामिल थे. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य आरोपी प्रकाश सोनी (मराठा) निवासी हरदा की गिरफ्तारी होना शेष है.



पुलिस बताया कि आरोपी चोरी करने वाले स्थानों की रेकी करते थे. उसके बाद घटना को अंजाम देते थे. फरियादी रामचंद्र सोनी के घर घटना को अंजाम देने से पहले उस घर की 15 दिनों तक आरोपियों ने रेकी की. और रामचंद्र सोनी के गतिविधियों पर नजर रखते थे. घटना के दिन मुख्य आरोपी वीरेंद्र ने फरियादी रामचंद्र सोनी के सोने-चांदी से भरा बैग चोरी किया और शिवम राजपूत तथा अतुल गर्ग के साथ बिना नंबर की पल्सर बाइक से फरार हो गया. आरोपियों ने यह बताया कि घटनास्थल की बगल वाले किराने की दुकान पर दीपक मीणा दुकानदार को बातों में घुमाकर ध्यान भटका रहा था. साथ ही कुछ दूरी पर कौशल राजपूत व नमन मुकाती आसपास के लोगों पर नजर बनाए हुए थे. उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दीपक मीणा की शाईन बाईक जिसका नंबर एमपी 37 एमएच 6648 था. घटना के बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए.


यह भी पढ़ें-


Gangrape in Indore: इंदौर में हैवानियत की हदें की पार, पत्नी को अश्लील फिल्म दिखाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप


Corona in Indore: इंदौर में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 1890 नए मामले, 97 बच्चे भी हुए संक्रमित