MP News: साल 2022 के अब कुछ गिने चुने दिन बाकी रह गए हैं. यानि कुछ दिनों बाद सभी लोग 2023 को जीएंगे. इस बीच मौसम भी तेजी से बदल रहा है. कोहरा, धुंध और ठिठुरन भरी ठंड से लोग परेशान हो रहे हैं. प्रकृति के बदलाव के इस नियम के अनुरूप आज मौसम में एक बार फिर परिवर्तन की संभावना के चलते गुरुवार को सबसे छोटा दिन रहा, जबकि रात दिन की अपेक्षा काफी लंबी रहेगी. खगोल शास्त्री पूरे घटनाक्रम पर निगाह जमाए हुए हैं. यह भी संभावना जताई जा रही कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. 


इतने घंटे बाद होगी सबसे बड़ी रात की सुबह 
खगोलीय घटनाओं के विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्त के मुताबिक 22 दिसंबर को दिन काफी छोटा होने वाला है. गुरुवार को दिन लगभग 10 घंटे 41 मिनट का रहेगा जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की रहेगी. यदि ऐसा करें कि 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन रहेगा तो गलत नहीं होगा. उन्होंने बताया कि मौसम का चक्र सूर्य उदय और सूर्यास्त से जुड़ा रहता है. गुरुवार को सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा. अब सूर्य उत्तर दिशा की ओर दृष्टिगोचर होना शुरू हो जाएगा. 21 मार्च 2023 को सूर्य विषुवत रेखा पर होगा. इस दिन दिन और रात बराबर रहेंगे.


मौसम में आ रहा है लगातार परिवर्तन


मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक लगातार मौसम में परिवर्तन आ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम का मिजाज बदलने कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. अभी मध्य प्रदेश के मालवा अंचल इलाके में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री और रात का न्यूनतम 11 डिग्री से के आसपास रह रहा है. तापमान में एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव जारी है. 


यह भी पढ़ें:  MP: शिवराज की सख्ती को अफसरों की चुनौती, कोर्ट ने लगाई अफसरों के निलंबन पर रोक